Kia Seltos Facelift: आ गई किआ की प्रिमियम SUV Celtos Facelift, जानें कीमत और फीचर्स


Kia Seltos Facelift: किआ मोटर्स ने हाल ही में अपने मिडसाइज एसयूवी सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन अधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस नई सेल्टोस को किस कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसमें किस तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

लॉन्च हुई Kia Seltos Facelift

किआ की ओर से मिड साइज एसयूवी सेल्टोस को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया है कंपनी ने इस सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को 4 जुलाई को पेश किया था।

कैसा है डिज़ाइन

किआ की ओर से मिड साइज एसयूवी फेसलिफ्ट वर्जन को पहले के मुकाबले ज्यादातर बेहतर हेड लाइट, एलईडी डीआरएल, एलइडी फोग लैंप, नई फ्रंट ग्रील, नया बंपर दिया गया है। इसके अलावा इसके रियर में भी कंपनी ने टेल लाइट्स को भी अपडेट किया है। एलईडी बार को बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है और साथ ही नई स्किड दी गई है और इसके अलावा इसको भी नया डिजाइन दिया गया है।

कितना खास है इंटीरियर

kia-seltos-facelift-price-2023

किआ ने सेल्टॉस फेसलिफ्ट में 10.25 इंच की दो स्क्रीन दी है, जिसमें से एक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी में इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। फेसलिफ्ट के पहले के मुकाबले नहीं सेल्टोस का इंटीरियर काफी प्रीमियम बनाया गया है। एसयूवी में इंटीरियर के अंदर नहीं और बेहतर अब हॉलिस्ट्री दी गई है साथ ही ऑडियो को भी बेहतर बनाया गया है। SUV में अब पेनॉर्मिक सनरूफ जेसे कई फीचर्स भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इस नए वर्जन में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, हेड्सअप डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स साथ में दिए गए हैं।

Kia Seltos Facelift की दामदार इंजन

कंपनी ने सेल्टोस फेसलिफ्ट को पेट्रोल और डीजल के साथ टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। एसयूवी में 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन 1.5 लीटर का सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन और 1.5 लीटर का टीजीडीआई इंजन दिया गया है। कंपनी का यह कहना है कि एसवीबी का यह टर्बो इंजन अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली इंजन है, इससे 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। इसके अलावा एसयूवी में ट्रांसमिशन के पांच विकल्प दिए गए हैं जिनमें मैनुअल आईएमटी, आईवीटी, डीसीटी और 6एटी शामिल है।

कितनी होगी कीमत

किआ की ओर से seltos facelift की कीमत 10.90 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया है। इसके टॉप वैरियंट के एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रूपए रखी गई है। इसके अलावा कंपनी इसके कुल 18 वेरिएंट ऑफर कर रही है।

Leave a comment