आ रही है नवाबों की बाईक, 350 सीसी की पावर के साथ मिलेगा वही पुराना भरोसा


Royal enfield 350 next Gen : इंडिया में टू व्हीलर मार्केट में सारे 350 से 400 सीसी सेगमेंट में जबरदस्त बूम देखने को मिल रही है। हाल ही में हीरो के साथ हार्ले और बजाज के साथ रिलायंस मोटर ने अलग-अलग तीन मोटरसाइकिल को लांच कर बाजार का माहौल गरमा दिया है लेकिन अब इस टू व्हीलर बाइक की सीमेंट में कुछ ऐसा बड़ा होने वाला है जिससे इन सभी बाइक के लिए बड़ा खतरा होने वाला है। देश की सबसे पुरानी बाइक कंपनी अपने सारे 350 सीसी सेगमेंट की पुरानी मोटरसाइकिल की नई जनरेसन लांच करने जा रही है इस मोटरसाइकिल को जगाने के लिए कई कंपनियों ने जोर लगाया लेकिन 1931 में लॉन्च हुई यह बाइक आज 91 सालों से देश में अपना परचम लहरा रही है।


जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं रॉयल इनफील्ड (Royal enfield 350) की बुलेट 350 सीसी वाली बाइक की। क्लासिक रेट्रो लुक को बरकरार रखने वाली बुलेट अपने दमदार आवाज के साथ ही परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाती रही है। एक समय ऐसा भी था जब बुलेट को ही आर्मी और पुलिस के व्हीकल के तौर पर भरोसा किया जा सकता था। वहीं अगर युवाओं की बात करें तो यह हमेशा से युद्ध की आइकन बाइक रही है

कैसी होगी नई जनरेसन की बुलेट

दोस्तों अब हम बात करते हैं नई बुलेट 350 की जो कंपनी द्वारा बुलेट की नई जनरेशन Royal enfield 350 Next Gen को जल्दी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसकी क्लासिक टीम को एक बार फिर पूरी तरह से डिजाइन करने वाली है। बाइक के डिजाइन की बात करें तो यह अब बड़े क्रोम फेंडर के साथ आएगी, इसका टैंक ट्रेडिशनल टियर्डरॉप्स में आएगा। बुलेट को रेट्रो लुक देने के लिए एक बार फिर विंटेज स्टाइल सिंगल पीस seat दी जाएगी। बताया जा रहा है कि कंपनी इस मोटरसाइकिल को अगस्त में लांच करने वाली है।

दमदार होगा इंजन

बुलेट की जो इंजन अभी यूज की जा रही है जो बाजार में अभी भी पैर जमाए हुए हैं, वही 350 सीसी की इंजन नई आने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक, मटियोर और हंटर के साथ बाज़ार में आएगी। यह इंजन 20 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

टेक्नोलॉजी भी ट्रेडिशनल लेकीन मॉडर्न टच में

नई जनरेशन की आने वाली बुलेट में एस्ट्रो कोविल्स के साथ वही पुराना लुक आपको नजर आएगी। इसमें ट्रेडिशनल फ्रंट टेलीस्कोपिक पाक और रियल डबल शॉक दिया जाएगा। हालांकि ब्रेकिंग को सही करते हुए कंपनी इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक लगा देगी और रियल ड्रम ब्रेक ही होगा। बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाएगा वहीं सिंगल चैनल एबीएस हैलोजन हैंड लैंप, एलईडी टेल लैंप इसमें देखने को मिलेंगे।

Leave a comment