Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है । chat GPT kya hai

क्या है chat GPT ,क्यों है इतना सर्च में, क्यों आ रहा है लोगो को ये chat GPT बेहद पसंद । आइए हम आपको बताते है इसकी पूरी जानकारी ।

Chat GPT क्या है ( What is Chat GPT )
अंग्रेजी भाषा में Chat GPT का फूल फॉर्म जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर होता है जो की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर है ये अपने AI के माध्यम से लोगो द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब बिलकुल ऐसे देता है जैसे की मानो कोई इंसान आपसे सच में बात कर रहा है । इसे 30 नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था और सिर्फ 5 दिन में ही इसे 10 लाख लोगो ने डाउनलोड कर लिया था । जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है ।
Chat GPT Highlights 2023

कैसे काम करता है chat GPT ( How Chat GPT Work ) 

कंपनी का कहना है, Chat GPT को रीइन्फोर्समेंट लर्निंग फ्रॉम ह्यूमन फीडबैक (आरएलएचएफ) नामक मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग करके ट्रेंड किया गया है । जब आप गूगल पर कोई चीज सर्च करते है तो गूगल के द्वारा आपको उस से संबंधित कई सारे वेबसाइट दिखाई जाती है लेकिन चैट जीपीटी बिलकुल अलग तरीके से कार्य करता है यहां पर जब आप कोई सवाल करते है तो चैट जीपीटी आपके उस सवाल का डायरेक्ट जवाब देता है ।
आप Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करते है 
जो व्यक्ति इसका इस्तेमाल करना चाहता है उसे सबसे पहले गूगल पर Chat.openai.com सर्च करना होगा ।
वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपके पास दो ऑप्शन दिखाई देंगे sign-up sign-in, अगर आप पहली बार इस साईट पर पहली बार आएं है तो आप sign-up पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन करे ।
अब आप chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए तयार है ।
Chat GPT की विशेषताएं (Special Features of Chat GPT)
आइए अब आपको बताते है chat GPT की मुख्य विशेषताएं ।
  • यह आपसे संवाद कर सकता है । 
  • आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है ।
  •  अपनी गलतियों को स्वीकार कर सकता है ।
  •  आपकी गलत चीजों को चुनौती दे सकता है ।
  • अनुचित अनुरोध को अस्वीकार कर सकता है ।
Chat GPT Highlight 2023
  1. चैट जीपीटी क्या है (What is Chat GPT)
  2. चैट जीपीटी कैसे काम करता है 
  3. चैट जीपीटी का फुल फॉर्म (Full Form of Chat GPT)
  4. चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें (how to use chat gpt)
  5. चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How Chat GPT works?)
  6. चैट जीपीटी लॉगिन समस्या (chat gpt login problem)
  7. चैट जीपीटी की विशेषताएं (Special Features of Chat GPT)
  8. chat GPT kya hai
  9. चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Chat GPT, Login, Sing Up)
  10. चैट जीपीटी किसने बनाया है (who made chat gpt)
  11. क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा (Will Chat GPT kill Google?)
  12. चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from Chat GPT)

YOUR QUARIES

Q:1 Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?

ANS: Chat Generative Pre-Trained Transformer

Q 2: Chat GPT की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ANS: chat.openai.com

Q 3: Chat GPT कब लॉन्च हुआ?

ANS: 30 नवंबर 2022

Leave a comment