Creta को टक्कर देगी Tata Nexon Facelift, लग्जरी फिचर्स और दमदार इंजन से मार्केट में करेगी एक तरफा राज़

Creta को टक्कर देगी Tata Nexon Facelift, लग्जरी फिचर्स और दमदार इंजन से मार्केट में करेगी एक तरफा राज़

2023 Tata Nexon : Creta की मार्केट खत्म करने आ रही है Tata Nexon Facelift, अपने लग्ज़री फिचर्स और दमदार इंजन से मार्केट में करेगी एक तरफा राज़। Tata Nexon Facelift, को टेस्टिंग मॉडल के तौर पर कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है । हाल ही में हुई लीक तस्वीरों से इसके एक्सीटीरियर में हुई कुछ बदलावों का पता चलता है । सूत्रों की माने तो इस साल के अगस्त 2023 तक टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में आ सकता है ।

TATA Nexon 2023 फीचर्स

अपडेटेड मॉडल में बिलकुल नए oil wheel मिलते हैं। इसके अलावा इंटीरियर की डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी है । आपको हम बता दें कि इसमें बड़े अपडेट के तौर पर एक बड़ा 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोर्समेंट सिस्टम मिलता है जिसमें Android auto और Apple car play कनेक्टिविटी और एक नया सेंट्रल कंसोल और साथ में 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा । नई नेक्सन फेसलिफ्ट में वेंटिलेटेड सीट्स बिल्ट इन एयर प्यूरीफायर सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा कनेक्टिविटी भी मिलेगी ।

TATA Nexon का तगड़ा इंजन

सब के दिलों पर राज करने आ रही Tata Nexon फेसलिफ्ट में नए ऑयल व्हील्स दिए जाएंगे  । Tata Nexon के मौजूदा मॉडल में ऑयल व्हील्स का साधारण डिजाइन है, लेकिन फेसलिफ्ट में शार्क दिखने वाली यूनिट होगी । Tata Nexon Facelift मैं एक नया 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125bhp पावर और 225nm का टॉर्क जनरेट करेगा । साथ ही इसमें मौजूदा 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी मिलेगा, जो 115 बीएचपी की पावर और 260nm का टॉर्च जनरेट करता है.

Creta को टक्कर देने आ रही हैं Tata Nexon Facelift, लग्जरी फिचर्स और दमदार इंजन से मार्केट में करेगी एक तरफा राज़

इस कार से होंगा Tata Nexon Facelift का मुकाबला

आपको हम बता दें कि Tata Nexon Facelift का करारा मुकाबला मारुति सुजुकी की ब्रेजा एसयूवी से होगी, जिसमें 1.5 लीटर का सीरीज इंजन मिलता है । साथ ही इस कार में ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं ।

FAQ

 
Tata Nexon CNG price?
 
The Avg. Ex-Showroom price of Tata Nexon CNG is ‎₹ 8.00 Lakh.
What is the price of top variant of Tata Nexon?
 
Tata Nexon top variant XZA Plus LUXS Diesel Red Dark Edition is priced at ₹ 14.50 Lakh.
What is the mileage of Nexon CNG?
 
Tata Nexon CNG expect mileage is 20.00km/kg average.

Leave a comment