Ertiga का तख्तापलट करने आ रही है Toyota की न्यू प्रीमियम SUV, किलिंग लुक और शानदार माइलेज के साथ । अभी दिन पहले ही मार्केट में मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम एमपीवी Maruti Suzuki Invicto को देश के बाजार में पेश किया है । यह Toyota Enova हाईक्रोस पर आधारित है । ऐसे में अब खबर आ रही है की Toyota देश के मार्केट में अपनी बैज इंजिनियड प्रोडक्ट toyota रूमियन ( Toyota Rumion ) सितंबर 2023 में लॉन्च करेगी ।
Toyota Rumion MPV Launch
कंपनी ने अपनी इस MPV का ग्लोबल डेब्यू अक्टूबर 2021 में किया था । इसके बाद इस एमपीवी को दक्षिण अफ्रीका के वैश्विक बाजार में सबसे पहले सेल के लिए उपलब्ध कराया गया । आपको बता दें कि इस का लुक पूरी तरह से मारुति अर्टिगा से मिलता जुलता है । हालाकी, कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं । इस एमपीवी में नए डिज़ाइन के ऑयल व्हील्स, एक ऑल ब्लैक up-holstri, नया ग्रिल, और चारो तरफ टोयोटा की बैजिंग देखने को मिलती है।

Toyota Rumion MPV का दामदार इंजन
कंपनी की Toyota Rumion MPV में आपको 1.5 लीटर का K-सीरीज इंजन मिलता है । इसमें 103 bhp की अधिकतम पावर के साथ 138 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है । कंपनी अपनी इस नई एमपीवी मैं 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी उपलब्ध करा सकती है । साथ ही उम्मीद की जा रही है की कंपनी इसका बायोफ्यूल सीएनजी वेरिएंट भी देश के बाजार में उतार सकती है ।
Toyota Rumion MPV की कीमत
Toyota Rumion कम्पनी की एक शानदार एमपीवी होने वाली है , मार्केट में इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए से लेकर 13.49 लाख रूपए रहने की उम्मीद है । मार्केट में लांच होने के बाद इसका सीधा मुकाबला किआ कैरैंस और मारुति अर्टिगा से होगा ।