Ertiga को जबरदस्त टक्कर देने आ रही है Maruti की धाकड़ MPV, देखें लक्ज़री लुक, स्टेंडर्ड फीचर्स और कीमत

Maruti suzuki XL7 : दोस्तों आज देश की जानी-मानी और बड़ी कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी को सेल्स के पायदान में नंबर वन कम्पनी के तौर पर गिनी जाती है. मारुति ना केवल सेल्स के आंकड़ों के लिए ही नंबर वन है बल्कि नए नए वेरिएंट वाली बेहतरीन और शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में उतारकर नंबर वन की श्रेणी में आती है. चलिए जानते हैं इसके नए कार Maruti Suzuki XL7 के बारे में –

Maruti Suzuki XL7 Launch कब होगी

आज के समय में आपको एक से बढ़कर एक शानदार लुक और डिजाइन वाली गाड़ियां देखने को मिल जाएगी, जो ग्राहकों को लुभाने का केंद्र बनी हुई है लेकिन मारुति हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि सबसे ज्यादा देश में बिकने वाली अगर कोई कार है तो वह मारुति सुजुकी के वेरिएंट की ही कार होती है जाहिर है लोगों के द्वारा इतना प्यार मिलेगा तो वह और भी नए नए एक से बढ़कर एक गाड़ियों को बाजार में उतरेगी ही।

Maruti Suzuki XL7 का डिज़ाइन

maruti-suzuki-xl7-price-features

Maruti Suzuki XL7 के कुछ लुक और डिजाइन लीक हुए हैं इसलिए हम आपको उसके बारे में जानकारी दे देते हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि आने वाली मारुति Suzuki XL7 का लुक और डिज़ाइन मौजूदा Suzuki XL6 के लुक से एकदम हटके और वेस्ट होने वाला है. इस नई XL7 मारूति सुजुकी में 6 सीटर सेगमेंट होगा जिसमें बड़े आराम से 6 लोग बैठ सकते है. इसके अलावा इसमें और भी कई फीचर्स और डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

Maruti Suzuki XL7 का दमदार इंजन

दोस्तों यदि हम इसके इंजन की बता करें तो इसमें 1.5-लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 104 बीएचपी ताकत और 138 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. आपको बता दें कि मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट में इसी महीने नई अर्टिगा और XL6 लॉन्च करने वाली है.Maruti Suzuki XL7 की कीमतचलिए अब हम आपको Maruti Suzuki XL7 की कीमत बताते हैं, Maruti Suzuki ने इडोनेशिया के मार्केट में XL7 का नया टॉप मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसका नाम XL7 Alpha FF है.फिलहाल जकार्ता में हो रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो कंपनी ने ये नया मॉडल पेश किया है. Alpha FF के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 294.2 मिलियन IDR रखी गई है जो भारतीय रुपए में 15.52 लाख रुपये होते हैं.

फीचर्स के बारे में कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं बताई हैइसके अलावा अभी कोई और सूचना आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कोई पुष्टि अभी तक नही हुई है. जैसे ही कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक सूचना मिलेगी ठीक वैसे ही हम आपको इंफॉर्मेशन दे देंगे। इसलिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहे।

Leave a comment