Fortuner का काम तमाम करने आई यह गाड़ी, मिल रहा 10 लाख रुपए सस्ती


MG Gloster : दोस्तों इंडिया में फुल साइज एसयूवी की बात करें तो सबसे पहला नाम टोयोटा की फॉर्च्यूनर गाड़ी आती है। जो अपने जबरदस्त डिजाइन रोबोट टू लुक और पावर के साथ ही टोयोटा के भरोसे ने एसयूवी को सबसे ज्यादा पॉपुलर कर दिया है. इस एसयूवी को विश करने के लिए फोर्ड एंडेवर को बाजार में उतारा उसको दो बार भी अपडेट भी किया लेकिन बात जमाने की और धारक बनाने की है। लेकिन एसयूवी फॉर्च्यूनर का फोर्ड बाल भी बांका नहीं कर सकी। इसी तरह से कई और कंपनियों ने अपनी अपनी गाड़ी मार्केट में उतारी लेकिन सारे के सारे फ्लॉप रहे और किसी ने भी फॉर्च्यूनर को अपनी जगह से नहीं हटाया पाया। लेकिन अब सही मायने में या लग रहा है कि फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए बाजार में एक नई गाड़ी आ गई है। अब यह गाड़ी लोगों के बीच अपनी जगह बनाना शुरू कर दी है।

जिस गाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह एसयूवी MG की ब्लैकस्टॉर्म एडिशन है। इसके दमदार इंजन और शानदार डिजाइन के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस या गाड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है और हाल ही के दिनों में एसयूवी फॉर्च्यूनर को टक्कर देते हुए कुछ ही समय में यह गाड़ी इस सेगमेंट की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। ज्यादातर लोग इस एसयूवी को खरीदना इसलिए भी पसंद कर रहे हैं क्योंकि ट्यूटर फॉर्च्यूनर के मुकाबले यह गाड़ी करीब ₹1000000 सस्ती भी मिल रही है। तो ऐसे मैं आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर इस गाड़ी में क्या-क्या फीचर्स है तो चलिए जानते हैं उसके बारे में –

सबसे पहले पावर

दोस्तों हम सबसे पहले इस गाड़ी के पावर के बारे में बात करेंगे। MG Gloster के इस नए एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन के साथ बाजार में अवेलेबल है। यह इंजन 218 बीएचपी की पावर जनरेट करता है, इस कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार को आपको दो व्हील ड्राइव, 4 व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शन भी में भी खरीद सकते हैं।

शानदार फीचर्स

इस गाड़ी की फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको ऑल ब्लैक इंटीरियर डिजाइन मिलेगा। इसी के साथ आपको पावर ऑपरेटेड फ्रंट सीट मिलेगी जो काफी कंफर्टेबल होती है। इसी के साथ ड्राइवर सीट वेंटिलेटेड होने के साथ मसाजर ऑप्शन भी दिया गया है। यह फीचर आपको क्यों टावर चरण में देखने को नहीं मिलेगा। वही ग्लोस्टर में लेवल 2 ADAS भी दिया गया है जो एक शानदार सेफ्टी फीचर है। इसके अलावा आपको इस गाड़ी में 360-degree कैमराव्यू, बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम और फुल डिजिटल डिस्पले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर को बनाया प्रीमियम

mg gloster, mg gloster price, mg gloster interior, mg gloster price in india

ऑल ब्लैक होने के साथ ही इंटीरियर को काफी प्रीमियम फील दी गई है। सॉफ्ट टच मेटेरियल से डेस बोर्ड और ड्रॉप्स को डिजाइन किया गया है। ब्लैक सीट पर वाइट स्टिचिंग इसे काफी प्रीमियम लुक दे रही है। इस गाड़ी में बेडशीट्स को भी काफी कंफर्टेबल बनाया गया है। जिसमें सभी सीट्स का अंदर थाई सपोर्ट बताया गया है।


एक फीचर्स जो टोयोटा भूल ही गई

टोयोटा फॉर्च्यूनर में शुरू से ही यूजर्स द्वारा सनरूफ की मांग होते आ रही है लेकिन आज तक चोटा ने इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया। जिसका फायदा उठाते हुएMG Gloster ने users की मांग को अच्छे से समझा और कार में पैनारोमिक सनरूफ दी है। इसकी खास बात यह है कि यह पूरी तरह से वॉइस ऑपरेटेड है और आपकी एक आवाज पर ही यह खुल और बंद हो जाएगी।

माइलेज में ज्यादा, कीमत में कम

जी हां दोस्तों आपने सही सुना या गाड़ी ज्यादा माइलेज देती है और कीमत भी फॉर्च्यूनर से कम ही है। ग्लॉस्टर के माइलेज की बात करें तो यह सिटी राइड के दौरान 12 से 13 किलोमीटर और हाईवे राइड के दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक माइलेज देती है। वहीं अगर इसके मुकाबले फॉर्च्यूनर से करे तो फॉर्च्यूनर की माइलेज 8 से 9 किलोमीटर और हाईवे पर 12 से 13 किलोमीटर प्रति लीटर होता है।इसके साथ ही ही क्लस्टर ने फॉर्च्यूनर को कीमत में भी काफी टक्कर दी है फॉर्च्यूनर की गाड़ी जहां आपको टॉप वैरियंट 52 लाख रुपए का पड़ता है वही ग्लोस्टर की एक्स शोरूम की कीमत ₹43 लाख से कम ही पड़ेगी।

Leave a comment