Indian Army Orders Mahindra Scorpio : भारतीय सेना ने 1850 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी का आर्डर दिया है। यह आर्डर इस साल की शुरुआत में सेना द्वारा स्कॉर्पियो क्लासिक की 1470 यूनिट की खरीद के बाद दिया गया है। महिंद्रा की इस नई क्लासिक स्कॉर्पियो को खासकर इंडियन आर्मी के लिए ही बनाया जा रहा है जिसमें इंडियन आर्मी के हिसाब से ग्रीन कलर स्क्रीन काहे गाड़ी बनाया जा रहा है। इसमें सिल्वर फर्निशिंग 5-स्पोक अलॉय व्हील्स है
Mahindra Scorpio Classic के फिचर्स
भारतीय सेना के लिए स्पेसिफिक महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक टॉप एंड वैरीअंट पर बेस्ट है जो कई कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉसिल लेदर स्टीयरिंग व्हील, फैब्रिक अपहोल्स, ट्री स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल आरवीएम रिमोट सेंट्रल, लॉकिंग क्रूज कंट्रोल, हाई एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो गियर शिफ्ट इंडिकेटर और वासन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Mahindra Scorpio classic की दमदार इंजन
भारतीय सेना द्वारा खरीदी गई महिंद्रा स्कार्पियो की इस गाड़ी के इंजन में कोई बदलाव की उम्मीद तो नहीं है। इसमें भी वहीं 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा जो स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ दिया जाता है और 132bhp/300Nm आउटपुट देता है। एसयूवी 6-स्पीड मैनुअली गियर बॉक्स और ड्राइव बाय वायर तकनीक के साथ आती है।
महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक के अलावा भारतीय सेना अन्य वजह से टाटा के 4×4 Xenon पिकअप ट्रक और सफारी स्टोन एसयूवी मारुति सुजुकी जिप्सी और फोर्स गुरखा का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा भी भारतीय सेना अन्य कई वाहनों का इस्तेमाल करती है लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि सेना ने नई लांच की गई मारुति सुजुकी जिमिनी 5-डोर लाइफ़स्टाइल ऑफ रोड एस यू वी में भी रुचि दिखाई है जो संभावित रूप से सेना में पुरानी मारुति जिप्सी की जगह ले सकती है।