हाय हाय ! लड़कियों का दिल जितने के लिये लॉंच हुई Kia Seltos Facelift, 25000 में बुक करे

Kia Seltos facelift : मार्केट में लॉंच होते ही Kia Seltos Facelift नें जमकर बुकिंग हासिल की । इसके बाद कार निर्माता कंपनी अपनी इस कार को भारत के अलग अलग हिस्सो में लॉंच करने के बारे में सोच रही है । जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि kia कंपनी अपनी मशहूर कार Kia Seltos Facelift को 14 July को भारत के बाज़ार में लॉंच कर दी है । जिसकी बुकिंग भी स्टार्ट हो चुकी है ।

Kia Seltos Facelift को करे ₹25000 मे बुक

अगर आप भी इस साल में नई कार ख़रीदने की सोच रहे है , तो हाल में ही लॉंच हुई Kia Seltos Facelift आपके लिये बेहतर और प्रीमियम विकल्प बनता है, जिसकी बुकिंग मात्र 25000 से शुरू है , और आपके बजट वाली है कार है ।

Kia Seltos Facelift के शानदार फिचर्स

Kia Seltos Facelift में आपको एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है जो इसे बाज़ार में उपलब्ध कारों से बेहतर बनाता है । Kia Seltos Facelift में ऐक्टिव फ़ीचर्स मिलेंगे, जिसमे फ्रंट कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सहित अन्य फ़ीचर्स भी शामिल है । अन्य फ़ीचर्स में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा, पैनोरमिक सनरूफ साथ में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम में भी अपडेटेड वर्जन मिलेगा।

Kia Seltos Facelift का क़ीमत

क़ीमत की बात करे तो Kia Seltos Facelift बेहतरीन फ़ीचर्स और अपडेटेड वर्जन के साथ मार्केट में लगभग 11.3 लाख से शुरू हो सकती है जो इसे बाज़ार में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में premium के साथ-साथ काफ़ी सस्ता भी बनाता है

Kia Seltos Facelift का माइलेज

माईलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है की यह कार 16.10 kmpl से 21.00 kmpl तक का माईलेज दे सकती है ,यह ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट में माइलेज 20.8 किमी प्रति लीटर है और मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट में माइलेज 16.8 किमी प्रति लीटर है।

My Name is Vijay, I'm the own this with my friends. I'm a Youtuber and Blogger. I like to write content So I am trying to give you latest Neaws related content like automobile news, Entertainment News and Sports.

Leave a comment