KTM 390 Duke Estemeted Price, Launch Date 2023, Review, Millage, Specs and features

KTM 390 Duke Estemeted Price, Launch Date 2023, Review, Millage, Specs and features 

अगर आपको भी KTM की Sports बाइक पसंद है या KTM का न्यू मॉडल लेने की सोच रहे है तो नीचे दी गई जानकारी आपको जरूर पढ़नी चाहिए।

    KTM Duke 390 New Updates 

    देश में सबसे अधिक बिकने वाली स्पोर्ट्स बाइक में से एक KTM 390 DUKE को कुछ नए और बेहतर अपडेट्स के साथ दुबारा लॉन्च किया जा रहा है , इस नए अपडेस्ट में बाइक के इंजन में भी कुछ बदलवा किए जा रहे है, ऐसे में ये बात बेहद अहम ही जाती है की कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट बाइक को अपडेट कर रही है । 

    Engine

    अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक KTM 390 DUKE में 373cc इंजन की जगह 399cc इंजन दिया जाएगा । ये 45bhp की पावर और 40nm se अधिक का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता लेकर आ सकता है । सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए बाइक के ब्रेक सिस्टम को भी नए सिरे से डिजाइन किया जा रहा है, हालाकी हम आप को बता दे ये पहले की तरह ही बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनो टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा लेकर आने वाला है ।

    KTM 390 Duke Important Details 

    वही अगर हम पिछले मॉडल में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन देखे तो पता चलता है की KTM DUKE 390 में 373.27 cc का सिंगल cylinder, Liquid Cooled, DOHC, FI इंजन मिलता है । ये 9000 RPM पर 43.5 ps की पावर और 7000 rpm पर 37 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है । 29 kmpl millage वाली इस बाइक में 13.4 लीटर का fuel tank मिल जाता है, इसकी मदद से लंबे सफर को आसानी से पूरा किया जा सकता है । Assist and slipper clutch के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स आपके सफर का मजा कई गुना बेहतर कर देता है इस से बाइक की स्पीड को भी boost मिलता है । 

    Features

     डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल डिजिटल ट्रिपमीटर, क्लॉक, डिजिटल टैकोमीटर, क्विक शिफ्टर और led टेललाइट के साथ duke 390 और भी आकर्षक हो जाती है । नए मॉडल में नेविगेशन और रियलटाइम लोकेशन की सुविधा भी दी जा सकती है ।

    KTM 390 Duke Ex-Shoroom Price

    KTM DUKE 390 के मौजदा मॉडल को भारत में 2.88 लाख रुपए में शुरुआती Ex-Shoroom प्राइस में खरीद सकते है ।

    FAQ


    What is the mileage of Duke 390 BS6 in the city?

    Ans – According to its owners, the KTM 390 Duke [2021] gets 26 kilometres per gallon of fuel.
    Is Duke 390 value for money?Is Duke 390 value for money?

    Ans – The KTM 390 Duke offers the finest financial value.
    What is the price of Duke new model 390 cc?

    Ans – Price for the KTM 390 Duke ranges from 2.9 Lakhs to 2.9 Lakhs (Ex-showroom). KTM 390 Duke is available with 1 variation. The top-tier Ktm 390 Duke model costs 2.58 lakhs. *Disclaimer: The costs are listed as ex-showroom costs for the particular model in the chosen city.
    How fast is Duke 390?

    Ans –  KTM Duke 390 Fastest 167 kmph.
    What are the disadvantages of Duke 390?

    Ans – The 390 Duke BS6’s ground clearance is now 151mm, 24mm less than before. This is due to the exhaust system having to be rerouted from around the cylinder heads to below the engine by KTM. As a result, there is now a higher chance that you will scrape the exhaust.

    Leave a comment