TATA Punch को मुंहतोड़ जवाब देने आ रही है Mahindra XUV100 , बाप रे..कीमत इतनी कम
Mahindra XUV100 बहुत जल्द ही मार्केट में दस्तक
आपको बता दें कि Mahindra XUV100 बहुत ही जल्द नए अवतार में मार्केट में आने वाली है. यह मिडिल क्लास लोगों के लिए एक बजट कार होगी जो हो बहुत ही खास हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा के द्वारा लांच की जाने वाली XUV सीरीज को Mahindra XUV100 नाम दिया गया है. यह कार एक माइक्रो एसयूवी कार होने वाली है. आपको यह बात भी बता देगी महिंद्रा कंपनी में अपने इस कार्य के लिए पहले ही ट्रेडमार्क रजिस्टर करवा लिया था. महिंद्रा की नई एसयूवी कार की झलक आप सभी को जल्द ही देखने को मिलेगी जो कि दमदार इंजन और नए फीचर्स के साथ साथ लुक में एंट्री मारने वाले हैं.
Mahindra XUV100 में मिलेगा दमदार इंजन
महिंद्रा की नई गाड़ी Mahindra XUV100 इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस साल में 1.2 लीटर नेचुरल स्पीडरेटेड पेट्रोल और टर्वो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया है. या इंजन 82 Bhp पावर जनरेट कर सकती है.इसके अलावा इस इंजन को फास्ट स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस कार के प्रोटोटाइप विंडशील्ड पर E20 फ्यूल लेबलिंग भी देखी गई है इसका मतलब है कि यह गाड़ी माइलेज के मामले में भी बेहतर कार होगी.
Mahindra XUV100 की कीमत
अभी तक यदि हम Mahindra XUV100 की कीमत की बात करें तो इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत बहुत ही कम होगी, जल्द ही इसको लेकर सभी जानकारी officially तौर पर घोषणा कर दी जाएगी जैसे ही यह घोषणा की जाती है हम आपके लिए इसकी जानकारी जरूर लाएंगे. साथ ही आपको बता दें कि जैसे ही कार लांच होते ही टाटा पंच जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी जो अब तक की सबसे खास कार हो सकती है .