महिंद्रा की XUV900 लॉन्च होने से पहले घूमती नजर आई दिल्ली की सड़को पर, फीचर्स ने लड़को को बनाया दीवाना
भारतीय मूल की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अभी जो भी गाड़ी लॉन्च कर रही है उनकी वेटिंग एक से दो साल तक चला जा रहा है । इस से पता चलता है की लोग महिंद्रा की गाड़ीयो का कितनी बेसब्री से इंतजार करते है ।
अभी कंपनी की पुरानी गाड़ीयो की वेटिंग खत्म भी नही हुई की कंपनी ने फिर से एक नई कार लॉन्च करने की घोसना कर दी है । दरअसल, खबरों में काफी दिनो से चल रहा है की महिंद्रा अपनी नई एसयूवी ‘ Mahindra SUV900 ‘ लॉन्च करने के प्लान पर वर्क कर रहा है और इसे SUV 700 से भी ज्यादा स्मार्ट टेक्नोलोजी के साथ बनाया जा सकता है ।
आपको हम बता दे की, कंपनी के सूत्रों की माने तो इसके कुछ फीचर्स अमरीकी कंपनी के गाड़ीयो के जैसे हो सकते है । हालाकि की कंपनी की ओर से इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है ।
Mahindra XUV 900 फीचर्स
कंपनी के द्वारा कुछ अहम फीचर्स के नाम पर XUV 900 में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स – फ्रंट, अलॉय व्हील, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसी चीजें दी जा सकती है। वहीं, कुछ अलग फीचर्स के तौर पर इसमें महिंद्रा कनेक्टेड डिवाइस और 12 बोस के स्पीकर्स जोड़े जा सकते हैं।
Mahindra XUV 900 इंजन
रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra XUV 900 में आपको 1996 cc की इंजन मिल सकती है, जो कि 167.62bhp की पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं, यह गाड़ी आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ मिल सकता है। आगे बता दें कि यह एक 4 सिलिंडर की XUV होगी ।
Mahindra XUV 900 की कीमत और माइलेज
जैसा कि खबरों में कहा जा रहा है इसकी कीमत का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से होने वाला है। इसी से पता चलता है कि इसकी EX-Showroom कीमत लगभग 40 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, अगर माइलेज की बता की जाए तो Mahindra XUV 900 में आपको 80 लीटर की Fuel Tank मिल सकती है, जो कि लंबे सफर के लिए काफी बढ़िया मानी जाती है। साथ ही यह एसयूवी 13 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।