Mahindra XUV900 Price in India 2023, Launch Date, features, Full Specifications, Colors, Booking, Reviews

महिंद्रा की XUV900 लॉन्च होने से पहले घूमती नजर आई दिल्ली की सड़को पर, फीचर्स ने लड़को को बनाया दीवाना 

Mahindra बहुत जल्दी अपनी XUV900 को भारत में लॉन्च करने वाली है आपको बता दे की इस एसयूवी की टेस्टिंग के दौरान दिल्ली की सड़को पर देखे जाने की रिपोर्ट आई है ।
Mahindra XUV900 Price in India 2023, Launch Date, features, Full Specifications, Colors, Booking, Reviews

भारतीय मूल की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अभी जो भी गाड़ी लॉन्च कर रही है उनकी वेटिंग एक से दो साल तक चला जा रहा है । इस से पता चलता है की लोग महिंद्रा की गाड़ीयो का कितनी बेसब्री से इंतजार करते है ।
अभी कंपनी की पुरानी गाड़ीयो की वेटिंग खत्म भी नही हुई की कंपनी ने फिर से एक नई कार लॉन्च करने की घोसना कर दी है । दरअसल, खबरों में काफी दिनो से चल रहा है की महिंद्रा अपनी नई एसयूवी ‘ Mahindra SUV900 ‘ लॉन्च करने के प्लान पर वर्क कर रहा है और इसे SUV 700 से भी ज्यादा स्मार्ट टेक्नोलोजी के साथ बनाया जा सकता है ।
आपको हम बता दे की, कंपनी के सूत्रों की माने तो इसके कुछ फीचर्स अमरीकी कंपनी के गाड़ीयो के जैसे हो सकते है । हालाकि की कंपनी की ओर से इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है ।

    Mahindra XUV 900 फीचर्स

    कंपनी के द्वारा कुछ अहम फीचर्स के नाम पर XUV 900 में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स – फ्रंट, अलॉय व्हील, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसी चीजें दी जा सकती है। वहीं, कुछ अलग फीचर्स के तौर पर इसमें महिंद्रा कनेक्टेड डिवाइस और 12 बोस के स्पीकर्स जोड़े जा सकते हैं।

    Mahindra XUV 900 इंजन

    रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra XUV 900 में आपको 1996 cc की इंजन मिल सकती है, जो कि 167.62bhp की पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं, यह गाड़ी आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ मिल सकता है। आगे बता दें कि यह एक 4 सिलिंडर की XUV होगी ।

    Mahindra XUV 900 की कीमत और माइलेज

    जैसा कि खबरों में कहा जा रहा है इसकी कीमत का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से होने वाला है। इसी से पता चलता है कि इसकी EX-Showroom कीमत लगभग 40 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, अगर माइलेज की बता की जाए तो Mahindra XUV 900 में आपको 80 लीटर की Fuel Tank मिल सकती है, जो कि लंबे सफर के लिए काफी बढ़िया मानी जाती है। साथ ही यह एसयूवी 13 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।

    Mahindra XUV900 2023 Details


    Mahindra XUV900 Price in India 2023, Launch Date, features, Full Specifications, Colors, Booking, Reviews


    FAQ

    Is the XUV900 coming?

    Ans – A single-seat SUV is the Mahindra XUV900. In India, the Mahindra XUV900 is anticipated to debut in June 2024. The Alcazar, Harrier, and Innova Crysta are competitors of the Mahindra XUV900. Prices are anticipated to begin at Rs. 25 lakh.

    What is the booking amount of Mahindra XUV?

    Ans – Mahindra, an Indian automaker, will shortly begin taking pre-launch reservations for the 2021 Mahindra XUV700 for a nominal fee of Rs 25,000 (refundable).

    XUV900 आ रहा है?

    Ans – Mahindra XUV900 एक सीटर SUV है। Mahindra XUV900 के भारत में जून 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

    Is XUV900 Electric?

    Ans – Mahindra produces an SUV called the XUV 900 Electric. Mahindra XUV 900 Electric is anticipated to go on sale in India’s auto market for between Rs. 25.00 Lakh and Rs. 30.00 Lakh.

    Leave a comment