सिर्फ 2 लाख में घर ले आए Maruti Suzuki Baleno का टॉप सेलिंग मॉडल, भरनी होगी इतनी किस्त

Maruti suzuki Baleno Top Selling Model: टॉप सेलिंग कार ओं में से एक मारुति सुजुकी बलेनो भारत की एक ऐसी कार है, जिसे लोग 10लाख रुपए की प्राइस रेंज में सबसे फेवरेट कार मानते हैं और इसलिए यह कार टॉप सेलिंग कारों में से है। इसके बेहतरीन लुक और लेटेस्ट फीचर के साथ ही अच्छी माइलेज की वजह से नेक्सा डीलरशिप पर इस प्रीमियम हैचबैक को खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है। जो लोग इस गाड़ी को लोन लेकर खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह बेहद आसान है आप महज ₹200000 की डाउन पेमेंट करके मारुति बलेनो का टॉप सेलिंग मॉडल अपने घर ले जा सकते हैं।

Maruti Suzuki Baleno की कीमत

Maruti Suzuki Baleno को भारतीय बाजार में सिगमा, डेल्टा, जीटा और अल्फा जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 9 वेरिएंट्स में बेचा जाता है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.6 लाख से लेकर 9.88 लाख तक है। बलेनो में आपको पेट्रोल के साथ ही सीएनजी का भी ऑप्शन दिया गया है जिसमें वेलनो के पैट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.94 km प्रति लीटर और CNG की माइलेज 30.61 km प्रति किलोग्राम है।

Maruti suzuki Baleno के धांसू फीचर्स

मारुति सुजुकी बलेनो में बेहतरीन इंटीरियर, 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, रिवर्स कैमरा, हेडअप डिस्प्ले, स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री, 360 डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल समेत कई सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। चलिए अब हम आपको मारुति सुजुकी बलेनो के टॉप सेलिंग मॉडल बलेनो अल्फा मैनुअल के पैट्रोल वैरीअंट के फाइनेंस डिटेल्स के बारे में बताते हैं।

Maruti Suzuki Baleno Top model Loan Details :

मारुति सुजुकी बलेनो की टॉप सेलिंग मॉडल बलेनो अल्फा मैनुअल पैट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस ₹933000 और ऑनरोड प्राइस ₹1045000 है अगर आप दोनों के इस बयान को ₹200000 के डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस कर आते हैं तो फिर आपको 945000 ₹401 लोन लेना होगा लोन की अवधि 5 साल तक की होती है और ब्याज दर 9 फ़ीसदी है जिस कारण से अगले 60 महीनों तक के लिए आपको हर महीने ₹19625 के रूप में चुकाने होंगे मारुति बलेनो अल्फा फाइनेंस कराने पर आपको ₹232000 ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।


अगर सच में आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसके फाइनेंस से जुड़ी सभी जानकारी आपको मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर जाकर लोन ईएमआई और बाकी सारी डिटेल्स जरूर जानी चाहिए।

Leave a comment