मार्केट में आग लगाने आई Maruti Suzuki Invicto, प्रीमियम फीचर्स और कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश
![]() |
Maruti Suzuki Invicto |
Maruti Suzuki मारुति सुजुकी ने 5 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी नई ताजी प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो लांच कर दी है. इस गाड़ी को एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस का रि- बैज़्ड version मानी जा रही है और यह मारुति सुजुकी की अब तक की सबसे महंगी गाड़ी होगी. तो इसलिए जानते हैं इसके प्रीमियम फीचर्स और कीमत की बारे में –
Maruti Suzuki Invicto का शानदार लुक
मारुति सुजुकी इनविक्टो में क्रोम सराउंड और ब्लैक फिनिश वाली ग्रिल, थ्री-पॉड एलईडी डीआरएल, स्प्लिट हेडलैंप के साथ ही कनेक्टिंग टेलपैंप में काफी पावरफुल फ्रंट और रियर लुक के साथ आ सकती है। यह तीन कतारों वाली एमपीवी है और माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी इसे काफी आकर्षक लुक और डिजाइन के साथ पेश करेगी।
Maruti Suzuki Invicto की कीमत
मारुति सुजुकी इन विंडो 7 से 8 सीटों वाली कंफीग्रेशन के साथ आएगी. मारुति सुजुकी इनविक्टो को टोयोटा इनोवा s-cross वाले TNG-AC पर Based रखा गया है जिसमें आपको 7-8 seats देखने को मिलती है इस कारण से इसकी कीमत और इसके दमदार पिक्चर के कारण इसकी कीमत लगभग ₹2000000 से रुपेश से ज्यादा हो सकती है
Maruti Suzuki Invicto का प्रीमियम फीचर्स
मारुति सुजुकी invicto फीचर्स की बात करें तो इसमें शानदार इंटीरियर और डैशबोर्ड के साथ ही वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमेटिक AC , मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, सुजुकी कनेक्ट, वायरलेस एंड्राइड auto और एप्पल कार प्ले स्कूल वाला 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बड़ा सा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, डिस्प्ले, EBD के साथ ABS, ESC और 6 air bag स्टैंडर्ड और safety फीचर्स दिए गए हैं.
Maruti Suzuki Invicto का दमदार इंजन पावर
दोस्तों मारुति सुजुकी इनविक्टो में आपको स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जोकि 183hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा और इसमें इ-सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आ सकता है जो कि 173hp तक की मैक्सिमम पावर generate कर सकेगा.
इतनी लंबी चौड़ी होगी Maruti Suzuki Invicto –
Maruti Suzuki Invicto 7 seater premium MPV की लंबाई 4.75 मीटर, चौड़ाई 1.84 मीटर और ऊंचाई 1.79 मीटर हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मारुति सुजुकी इनविक्टो का wheels base 2850 mm हो सकता है. इसके अलावा इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस भी अच्छी हो सकती है जिससे है इसमें काफी चौड़ी एलॉय व्हील मिल देखने को मिलेंगे.