Creta के सर से ताज छीन लेगी TATA की न्यू Blackbird, लग्जरी लुक्स के साथ दमदार इंजन, देखे फीचर्स और कीमत
New TATA Blackbird SUV 2023: Creta के सर से काशी मिलने आ रही है टाटा की न्यू दमदार इंजन वाली ब्लैक बोर्ड जिसके लग्जरी लुक दमदार इंजन और फीचर्स इसे चाहने वालों को दीवाना बना देती है.टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के पोर्टफोलियो को तेजी से अपडेट किया है और शानदार लुक दमदार टीचर के साथ बाजार में उतारा है. विजयपुर की माने तो कंपनी अपनी नई एसयूवी टाटा ब्लैकबर्ड पर काम कर रही है जो कंपनी की सबसे बेस्ट सेलिंगcompact SUV Nexon पर आधारित होगी .
New TATA Blackbird Launch –
टाटा ब्लैकबर्ड को लेकर कंपनी काफी समय से इसकी तैयारी कर रही थी जिसके चर्चा साथ 2018 में शुरू हुई थी. बताया जा रहा है कि मौजूदा नेक्सन का कुपे वर्जन होगा, जो हो साइज में नैक्सन से बड़ा होगा. इसके लास्ट डेट की खबरें काफी समय पहले से आ रही थी, इसे x1 आर्किटेक्चर पर ही बनाया जाएगा. जैसा कि हमने आपको बताया कि यह टाटा नेक्सन से बड़ी होगी जिसकी लंबाई 403 मीटर होगी जिसे मिड साइज नेक्सन का कुपे स्टाइल की एसयूवी बताई जा रही है.
गाड़ियों को देंगी टक्कर (New TATA Blackbird) –
जैसा कि हमने आपको बताया कि टाटा ब्लैकबर्ड की चर्चा साल 2028 में ही शुरू हो गई थी, जिसके बाद कंपनी में बाजार में कई मॉडल पेश किए हैं लेकिन अभी तक की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट यह गाड़ी टाटा नेक्सन based Coupe स्टाइल पर काम कर रही है जिसे टाटा ब्लैकबर्ड नाम दिया जा सकता है. जो बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला टाटा हुंडई क्रेटा ( TATA HYundai Creta) और Kia Seltos जैसे मॉडल से होगा.
Also Read –
Mahindra SUV900 लग्जरी लुक्स के साथ दमदार इंजन, देखे फीचर्स और कीमत
New TATA Blackbird लग्जरी लुक दमदार इंजन कीमत और फीचर्स –
New TATA Blackbird इंटीरियर की बात करें तो Media रिपोर्ट से पता चला है कि इसमें फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन देखने को मिलेगा यह बीचो-बीच सेट किया जाएगा साथ ही इसमें दो सपोर्ट स्टीयरिंग व्हील मिलेगा इसके अलावा इसमें सनरूफ को भी दिया गया है. जिसके साथ ही इसमें 10 इंच का इंटरटेनमेंट सिस्टम कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करेगा.
New TATA Blackbird के इंजन को लेकर जानकारी सामने आई है कि इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्वो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 118 बीएचपी पावर ऑन 270nm का tork जनरेट कर सकता है.इसके अलावा भी टाटा ब्लैकबर्ड में कई अन्य features भी होगी जैसे कि इसमें भ्रष्टाचार का सपोर्ट दिया जाएगा, sun roof होगा और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स भी मिलेगा और कंपनी की तरफ से rear व्यू कैमरा भी मिलेगा.जिसकी संभाग संभवत कीमत आठ से 9 लाख रुपए बताई जा रही है.