Ola को टक्कर देने आ गई Enigma Ambier N8, कम कीमत में ज्यादे रेंज जल्दी करले बुक

Enigma Ambier N8: भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में हर कंपनी यह चाहती है कि वह अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करें। हाल ही में मध्य प्रदेश के टू व्हीलर इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने देश में अपने नए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Enigma Ambier N8 को लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने इसे शहरी मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। स्कूटर खास करके उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कॉलेज या ऑफिस जाने वाले लोग होते हैं जो आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे यह स्कूटर कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती है जानते हैं इसके बारे में।

रेंज में Ola S1 pro को देती है मात

अग्निमा ऑटोमोबाइल्स द्वारा लांच की गई इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत कम कीमत और अधिक रेंज है। कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 200 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। वही अगर ओला s1pro से तुलना करें तो इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए ex-showroom price है, जबकि फुल चार्ज करने पर केवल 181 किलोमीटर तक की ही रेंज देती है। इसलिए Enigma Amber N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत में किफायती होने के साथ, Ola S1 pro से 20 किलोमीटर अधिक रेंज देती है।

Enigma Ambier N8 के फिचर्स

Enigma Ambier N8 के फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1500 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है। स्कूटर को पावर देने के लिए लिथियम फेरो फास्फेट बैट्री का इस्तेमाल किया गया है, वही स्कूटर की लोड कैपेसिटी 200 किलो है जो इस सेगमेंट के हिसाब से काफी बेहतर है। इस स्कूटर में सामान रखने के लिए सीट के नीचे 26 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने स्कूटर की चोरी से सुरक्षित बनाने के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दे दी है। जिससे आप एक ऐप के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं इसमें रिमोट एक्सेस, रिमोट ऑन ऑफ, अलार्म और जियो फेसिंग जैसी सुविधाएं दी गई है।

कितनी होगी कीमत और कैसे करें बुक

यह स्कूटर हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसकी टॉप स्पीड 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिस वजह से इस से चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी कंपनी ने इससे 1.05 लाख एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1.10 लाख है। यदि आप स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं जिसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है।

Leave a comment