ओला S1 की बादशाहत ख़त्म कर देगा Ather 450X, प्री-बुकिंग ने बना दिया रिकॉर्ड, जानें ख़ास बात

Ather 450X: इन दिनों वाहनों के बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों का बढ़ता क्रेज जमकर देखने को मिल रहा है। तेजी से बढ़ रहे पट्रोल की कीमतो को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। इसी के बीच जहां OLA S1 Air ने अपनी शानदार स्कूटर पेश किया है तो वहीं उस स्कूटर के रिकार्ड को तोड़ने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy ने भी अपने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को लॉच करके एक बड़ी टक्कर देने की कोशिश की है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस स्कूटर के लॉन्च होने की जानकारी दी है। स्कूटर की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

Ather 450X के शानदार फीचर्स

यूजर इंटरफेस की बात करें तो, नए Ather 450X Gen 3 में अब एक अपग्रेडेड डैशबोर्ड है जिसमें री-आर्किटेक्टेड एथर स्टैक और एक अपग्रेडेड 2 जीबी रैम है। यह मेमोरी-इंटेंसिव एप्लिकेशन के परफॉर्मेंस को बहुत बढ़ाएगा और भविष्य के लिए वॉयस कमांड, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट, हैवी ग्राफिक्स, डीप डायग्नोस्टिक्स, और बहुत कुछ पेश करेगा। एक एडवांस्ड रैम का मतलब उच्च तापमान में बेहतर परफॉर्मेंस भी है।


एथर के फ्लैगशिप वैरिएंट का Gen-3 में ग्राहक को पर्याप्त मात्रा में स्पेस मुहैया कराते हुए 22 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलना जारी है। स्कूटर में 7.0-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, रेजेन के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, 12-इंच के अलॉय व्हील, एक टेलिस्कोपिक फोर्क और एक बेल्ट ड्राइव सिस्टम मिलता है।

Ather Energy 450X की बुकिंग हुई शुरू

दोस्तों इसकी बुकिंग की बात की जाए है तो एथर एनर्जी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग जुलाई 2023 माह से शुरू हो चुकी है।

Ather 450X की पारवफुल बैटरी और 5 राइड मोड

450X Gen 3 में एक बड़ा और पावरफुल बैटरी पैक मिलता है जिससे राइडर को बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के जरिए ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है। हाई-स्पीड मोड में चलते समय भी, 450X Gen 3 पूरे सफर में अपने पावर को बनाए रखता है, चाहे रास्ते, तापमान कुछ भी हो या स्कूटर पर लोड कितना भी हो।

अब राइडर्स ‘राइड’ मोड में भी तेज चढ़ाई का अनुभव करने में सक्षम होंगे, जिससे उन्हें रेंज से समझौता किए बिना एक जैसा उत्साह मिलेगा। साथ ही, 450X Gen 3 में एक नया Smart EcoTM Mode (स्मार्ट इकोटीएम मोड) मिलता है। जिससे राइडर ‘इको’ मोड की रेंज के साथ ‘राइड’ मोड में क्रूजिंग का आनंद ले सकते हैं। अपग्रेडेड वर्जन पांच राइड मोड्स- Warp, Sport, Ride, SmartEco और Eco मिलते हैं। Warp मोड में अधिकतम पावर आउटपुट 6.2 kW (8.7 hp) है।

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

एथर एनर्जी की इस स्कूटर के लॉच होने की तीथि का खुलासा नही हुआ है जिसके चलते सकी कीमते भी सामने नही आई हैं। वैसे इसकी संभाविंत कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये तक निर्धारित की जा सकती है।

Leave a comment