
Tata Blackbird : Creta का खेल खत्म कर देगी Tata की न्यू Blackbird, गजब के फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन । Tata कंपनी जल्द ही भारत में एक धांसू SUV लॉन्च करने वाली है, गाड़ी का नाम Blackbird SUV है। मिली जानकारी के अनुसार आपको हम बता दें इस नई एसयूवी को लेकर कई रिपोर्ट आई है, जिनम दावा किया गया है कि यह SUV को अगले साल 2024 के पहले महीने में लॉन्च किया जा सकता है, और यह SUV डीजल और पेट्रोल दोनों वैरीअंट में आ सकती है ।
कंपनी द्वारा जानिए कब लांच होगी New Tata Blackbird SUV
वैसे तो टाटा कंपनी की तरफ से अभी तक इस SUV के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि साल 2024 तक यह SUV मार्केट में आ सकती है । मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2024 के शुरुआती महीने में ही यह न्यू Blackbird SUV लांच किया जा सकता है।
New Tata Blackbird SUV में मिलेगा पावरफुल इंज
New Tata Blackbird SUV डीजल और पेट्रोल दोनों में लांच हो सकती है अगर हम बात करें डीजल इंजन की तो डीजल इंजन में आपको 1497cc का इंजन मिलेगा, जिसमें 118HP की पावर और 178NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी, वहीं अगर हम बात करें पेट्रोल इंजन की तो इसमें 1.2 लीटर 1199cc Revo Torque टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह इंजन 130HP की पावर और 178NM का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी ।
गजब के फीचर से लेस होगी New Tata Blackbird SUV
New Tata Blackbird SUV: के फीचर्स की बात करें तो इस नई एसयूवी में आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एंबिएंट लाइटिंग, in car WiFi, वायरलेस चार्जिंग, रियर पार्किंग सेंसर, सनरूफ, कीलेस एंट्री, रेफ्रिजरेटर ग्लोबॉक्स और 10 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है.

New Tata Blackbird SUV की कीमत
आपको हम बता दें कि Tata की इस New Blackbird SUV के कीमत की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस New Blackbird SUV की अनुमानित कीमत 15 से 22 लाख के बीच हो सकती है ।