Tata Punch EV launch In India: इस समय भारतीय बाजारों में लोग इलेक्ट्रिक कार ढूंढ रहे हैं वह भी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें। ऐसे में इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने अपनी पकड़ बनाने के लिए एक नए रूप में टाटा पंच को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। जी हां, दोस्तों हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की Tata Punch EV की, जो टाटा मोटर्स द्वारा जल्दी लांच की जा सकती है। अभी फिलहाल इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की टियागो ईवी का जलवा है।
पावरफुल बैटरी और अच्छी रेंज
दोस्तों मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टाटा पंच ईवी में भी कंपनी के बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह है जो Ziptron टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। टाटा पंच इस नए मॉडल में 55 किलो वाट का इलेक्ट्रिक मोटर और 26 किलो वाट की लीथियम आयन बैट्री देखने को मिल सकती है। इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक मोटर 74 बीएचपी यानि 55 किलो वाट तक की पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है।वहीं अगर Tata Punch EV के माइलेज की बात करें तो 300 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज के साथ आ सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि टाटा पंच ईवी में फास्ट चार्जिंग फीचर्स भी देखने को मिलेंगे बाकी के सारे लुक्स और फीचर्स नॉर्मल पैट्रोल वैरीअंट की तरह ही आपको देखने को मिलेंगे।
टाटा की इलेक्ट्रिक कारें मचाएगी धमाल
दोस्तों टाटा अपने इस नए इलेक्ट्रिक गाड़ी टाटा पंच ईवी को भारतीय बाजार में 10 लाख की शुरुआती कीमत पर उतार सकती है। कंपनी पहले ही ऐसी बात कह चुकी है कि साल 2025 तक कंपनी की 10 इलेक्ट्रिक कारें भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आने वाली है। आने वाले समय में कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्टरोज का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च करने वाली है। इसके बाद टाटा मोटर्स अलग-अलग सेगमेंट में हैरियर इवी, कर्व ईवी और अविन्या ईवी जैसी कई धांसू इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में लांच करने वाली है।