Tata Punch को भुल जाओ, इसकी कीमत में मिल रही है 6 एयर बैग्स वाली ये धांसू SUV

Hyundai Exter All Verient: टाटा पंच की कीमत ₹600000 से शुरू है लेकिन अब इतनी ही कीमत में आपको एक नई एसयूवी मिल जाएगी, जो बाजार में आ चुकी है। यह एसयूवी टाटा पंच को कड़ी टक्कर देगी जो “हुंडई एक्स्ट्रा” है। इसे 10 जुलाई को लॉन्च किया गया है इसमें सेफ्टी फीचर्स का काफी ध्यान रखा गया है। यह 5 ट्रिम EX, S, SX, SX(O), SX(O) कनेक्ट में उपलब्ध है। इसे बाजार में कूल 15 वैरिएंट में बेचा जा रहा है। यह भारत में सबसे सस्ती एसयूवी है। यह कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बेन्यू से नीचे है। इसकी कुल लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3595 मिमी 1595 मिमी और 1575 मिमी है।

Hyundai Exter डिजाइन

इस गाड़ी के डाइमेंशन के मामले में हुंडई एक्सटर पंच की तुलना में अधिक लंबी और बड़ी और कुछ छोटी भी है. इसकी लंबाई 3800-3900 mm, ऊंचाई 1631 mm और व्हीलबेस 2450 mm होगा, जबकि पंच की लंबाई 3700 mm, चौड़ाई 1690 mm, ऊंचाई 1595 मिमी और व्हीलबेस 2435 mm का होगा.

Hyundai Exter फीचर्स

नई एक्सटर में फर्स्ट इन सेगमेंट डुअल कैमरा और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ डैशकैम मिलेगा. साथ ही इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइसोफिक्स, हिल होल्ड असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और ऑल सीट सीटबेल्ट रिमाइंडर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलेंगे।

Hyundai Exter के सभी वेरिएंट्स की कीमतें

Hyundai Exter के सभी वैरिएंट के नाम और क़ीमत नीचे दिए गए हैं जिसे आप देख सकते हैं जेड

  • 1.21 Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – EX: 5,99,900
  • 1.21 Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER-EX (0): 6,24,990
  • 1.21 Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER-S: 7,26,990
  • 1.2 Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER-S (O): 7,41,990
  • 1.21 Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER-S: 7.96,980 A
  • 1.2 | Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER-SX: 7.99,990
  • 1.21 Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER-SX Dual Tone: 8,22,990
  • 1.21 Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER-SX (0): 8,63,990
  • 1.2 | Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER-SX: 8.67,990 6972)
  • 121 Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER-SX Dual Tone: 8.90.990
  • 1.21 Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – SX (O) Connect: 9,31,990
  • 1.21 Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER – SX (0): 9,31,990
  • 1.21 Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER-SX (0) Connect Dual Tone: 9,41,990
  • 1.21 Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER-SX (0) Connect: 9,99,990
  • 1.21 Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER-SX (0) Connect Dual Tone: 10,09,990
  • 1.21 Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual EXTER-S CNG: 8,23,990
  • 121 Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual EXTER-SX CNG: 8,96,990

Leave a comment