भारत ऑटो इंडस्ट्री के मामले में काफी तेजी से आगे जा रहा है। हाल ही के दिनों में एक से बढ़कर एक कई गाड़ियां मार्केट में कंपनियों ने लॉन्च किए हैं। वही प्रोडक्शन के मामले में भी देश तेजी से ग्रो कर रहा है भारत में ऐसी बहुत सारी गाड़ियां बन रही है जिनको विदेशों में भी काफी प्यार मिल रहा है। जो भारत में तो धमाल मचा रही है ही लेकिन विदेशों में भी खूब चल रही है। आज हम आपको ऐसी ही पांच कार्यों के बारे में बताने वाले हैं।
हुंडई वरना
दोस्तों यह गाड़ी मार्च 2023 में लांच की गई थी। हुंडई वेरना की घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में अच्छी खासी मांग देखी जा रही है। इसने पिछले महीने 5634 कारों के निर्यात के साथ जून 2023 में निर्यात की सूची में नंबर 1 का स्थान प्राप्त कर लिया है जो जून 2022 में निर्यात की गई 3048 इकाइयों की तुलना में 84% से अधिक है।
किआ सोनेट

किआ सोनेट की सेल पिछले महीने 5166 के निर्यात के साथ दूसरे नंबर पर थी जो 2022 में एक्सपोर्ट की गई 2997 इकाइयों की तुलना में 72% अधिक है। इसे भी बाहर की कंट्री में ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसकी मांग बरते जा रही है।
Hyundai i10 NIOS
June 2023 में Hyundai i10 iOS का निर्यात 11.59 प्रतिशत घटकर 3515 इकाई रह गई है जो जून 2022 में शिव की गई 3976 इकाइयों से कम है।
Maruti Swift

इसमें चौथे नंबर पर मारुति स्विफ्ट की जो जून 2023 में निर्यात के मामले में टॉप टेन में मारुति सुजुकी के चार मॉडल थे जून 2022 में निर्यात की गई 3754 इकाइयों से 6 पॉइंट 5 3% की सालाना गिरावट के साथ संयुक्त चौथे नंबर पर आ गई है जो 3509 इकाइयों पर आ गई।
मारुति बलेनो
मारुति बलेनो जून 2022 में एक्सपोर्ट की गई 2210 इकाइयों से गैलेनो का निर्यात 40% बढ़कर 3159 इकाई हो गया है। वैसे तो मारुति की गाड़ियों को इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा प्यार मिलता है इसके अलावा मेड इन मारुति प्रोडक्ट को इंटरनेशनल मार्केट में भी प्यार मिल रहा है।