Top Selling Car (Maruti Wagon R) : जून 2023 में बिक्री के मामले में टॉप 5 कारें इस प्रकार है – मारुति वेगनर, मारुति स्विफ्ट, हुंडई क्रेटा, मारुति बलेनों और टाटा नेक्सॉन रही है। हुंडई क्रेटा की 14447 यूनिट की बिक्री हुई है वहीं टाटा नेक्सन की बिक्री की बात करें तो उसकी 13827 की बिक्री हुई । इसके बाद मारुति बालेनो की 14,077 यूनिटी बिकी है और मारुति के ही मारुति स्विफ्ट की बिक्री जून 2023 में 15,955 यूनिट्स की बिक्री हुई है और सबसे ज्यादा मारुति वेगनर जो की 17,481 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
क्यों है सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी
दोस्तों मारुति वेगनर लगभग 2 दशक से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में शामिल है। यह एक कॉन्पैक्ट हैचबैक गाड़ी है जो अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है, इसकी कीमत 5.54 लाख से शुरू होती है। इसके अलावा मारुति के ही एक और गाड़ी मारुति स्विफ्ट भी है एक हैचबैक गाड़ी है लेकिन यह स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है जिसकी कीमत 5.99 लाख से शुरू होती है।
किसमे है दमदार इंजन और माइलेज
इन सभी टॉप 5 कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही टाटा नेक्सन एक सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जो अपने दमदार इंजन और अच्छे माइलेज के लिए जानी जाती है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिल जाती है जिसकी कीमत आपको 7.80 लाख रुपए तक पड़ती है।
Top 5 car में दो एसयूवी
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दो कारें एसयूवी हैं जो टॉप 5 कारों में शामिल है। इन दो एसयूवी कारों में सबसे पहली हुंडई क्रेटा और दूसरी टाटा नेक्सन है। इसके अलावा बाकी के हैचबैक कारें हैं जिसमे जून में हुंडई क्रेटा टॉप सेलिंग एसयूवी कार रही।