Yamaha MT 15 V3 On Road Price, Millage, colours & Review

Yamaha MT 15 V3 On Road Price, Millage, colours & Review

यामाहा ने हाल ही में अपनी नई बाइक को भारत में लॉन्च किया है जब से ये बाइक लॉन्च हुई है तब से लड़को के साथ साथ लड़किया भी इस बाइक की दीवानी हो गई है 

जब कभी कम बजट में एक स्पोर्ट्स बाइक लेने की बात होती है तो मन में सबसे पहले Yamaha की R15 आती है । लेकिन कुछ समय पहले Yamaha ने MT15 को अपने ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारा था, जो आने के साथ ही वेटिंग में भी चली गई थी । अब कंपनी के सूत्रों के मुताबिक Yamaha दुबारा से MT15 को अपडेट करने जा रही है, जिसे MT15 V3 के नाम से जाना जाएगा । आपको हम बता दे इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके design को लेकर किया जा सकता है ।

वही, एक्सपर्ट की माने तो MT15 V3 ka designe काफ़ी हद तक , R15 V4 से मिलता जुलता रह सकता है । हालाकी इस बारे में कंपनी का आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है । फिलहाल हम आपको इस बाईक में आने वाली फीचर्स, माइलेज, इंजन पावर और प्राइस रेंज की बात करेंगे ।

    MT15 V3 इंजन

    Yamaha की MT15 V3 में 155cc की BS6 इंजन देखने को मिल सकता है, जो की 18.1 bhp की पावर और 14.2 nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है । इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियर भी दिया जा सकता है, जो की आपको पहले वर्जन में भी देखने को मिल जाता है । बता दे की, इंजन को कुल करने के लिए इसमें Liquid Cooled सिस्टम भी दिया जा सकता है ।

    MT15 V3 फीचर्स

    यामाहा MT15 V3 में आपको डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, एवीएस सिस्टम, फ्यूल गेज, स्टैंड इंडिकेटर, USB मोबाइल चार्जर और इंजन और बटन जैसी फीचर्स दी जा सकती है । 

    MT15 V3 माइलेज

    यामाहा MT15 V3 माइलेज के बारे में बिल्कुल यामाहा की ही स्पोर्ट्स बाइक R15 V4 के जैसी ही हो सकती है ।क्योंकि इसमें भी उसी के इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है । फिलहाल, सूत्रों की माने तो Yamaha MT15 V3 की माइलेज 51.4 kmpl हो सकती है ।

    MT15 V3 की कीमत 

    कीमत के मामले में बाइक थोड़ी ज्यादा महंगी हो सकती है क्योंकि इसका डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया जा सकता है । वही एक्सपर्ट की माने तो बाइक की शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपए हो सकती है.

    FAQ


    Mileage of the Yamaha MT 15?

    Ans – Yamaha MT 15 V2’s ARAI-reported mileage is 56.87 kilometres per litre. The claimed mileage applies to all versions.
    What will the cost of Mt. 15 be in 2023?

    Ans – Price, Colours, Mileage, Reviews, and Images for the Yamaha MT-15 2023
    Price for the Yamaha MT-15 ranges from 1.4 lakhs to 1.47 lakhs (Ex-showroom).
    क्या MT 15 और r15 v3 एक ही इंजन है?

    Ans – यह 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व इंजन के साथ फ्यूल इंजेक्शन है, जो दोनों मोटरसाइकिलों पर बिल्कुल सही स्थिति में है, और यह 10,000 आरपीएम और 14.7 पर अधिकतम 19.3 पीएस की अधिकतम शक्ति प्रदान करता है। 

     

    Leave a comment